पीथमपुर की सागौर पुलिस ने खेड़ा गांव में 15 दिसंबर की रात में हुई चोरी के मामले में ग्राम जमोदी खदान से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है व एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस ने करीब एक लाख रुपए कीमत का चोरी का माल बरामद किया है, जिसमें 9 गैस सिलेंडर, चांदी के आभूषण और एलसीडी टीवी जब्त कर लिए हैं।