देवबंद: मित्र विहार कालोनी में व्यापारी के घर घुसा खतरनाक कोबरा, कोबरा की फुंकार से मोहल्ले में दहशत
देवबंद की मित्र विहार कॉलोनी में रविवार को व्यापारी के घर अचानक कोबरा प्रजाति का खतरनाक सांप घुस आया। घटना से कॉलोनीवासियों में दहशत फैल गई। सूचना पर देवबंद वन विभाग के वन रेंज आरक्षी दीपांशु पंवार मौके पर पहुंचे और अदम्य साहस दिखाते हुए कोबरा को सुरक्षित काबू में लिया।