दीपका खदान में टायर नहीं, बूस्टर फटा था, एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही से मजदूर के दोनों पैर काटने पड़े
Dipka, Korba | Oct 18, 2025 एसईसीएल दीपका क्षेत्र की खदानों में सुरक्षा के नाम पर चल रही लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई है। बीते दिनों हुई दर्दनाक घटना, जिसमें एक मजदूर के दोनों पैर काटने पड़े, अब “टायर फटने” की कहानी नहीं रही, बल्कि सच यह है कि हादसा ब्लास्टिंग में इस्तेमाल होने वाले बूस्टर के फटने से हुआ था.