शामगढ़: पुलिस ने बोरवानी गांव में कच्ची शराब पकड़ी, शराब बनाने का सामान ज़ब्त कर नष्ट किया
शामगढ़ पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी कपिल सौराष्ट्र सहित टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर। बोरवानी गांव के रहने वाले गोकुल सिंह नामक व्यक्ति के यहां से अवैध रूप से बनाई जा रही देसी कच्ची शराब, 30 लीटर के करीब पकड़ी गई वहीं शराब बनाने के उपयोग में आने वाला लहान, 300 लीटर के करीब पकड़ा गया। उसे नष्ट कर पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ते हुए कार्रवाई की गई।