मझौलिया: आंधी-पानी से मझौलिया चीनी मिल को करोड़ों का नुकसान, सामान्य होने में लगेगा समय
मझौलिया प्रखंड में 4 जनवरी को आई भीषण आंधी, बारिश और तूफान की त्रासदी से क्षेत्र अब तक पूरी तरह नहीं उबर पाया है। सबसे अधिक नुकसान मझौलिया चीनी मिल को हुआ है, जहां करोड़ों रुपये के उपकरण पानी में डूबकर बर्बाद हो गए हैं।फैक्ट्री परिसर में अब भी पंपिंग सेट और मोटर से पानी निकालने का कार्य जारी है। स्टोर, कारखाना, बाबू क्वार्टर और फीटर क्वार्टर जलजमाव.