न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच वांछित आरोपियों को शनिवार शाम लगभग 4 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।पुलिस के अनुसार आरोपियों की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों ने राहत की सांस ली है।