पुल्ला गुमदेश: विकास खंड लोहाघाट के मंगोली क्षेत्र में 12 दिन बाद वन विभाग ने हमलावर गुलदार को पिंजरे में कैद किया
बीते 12 दिन पहले मंगोली के धूरा तोक में गुलदार ने हमला कर 45 वर्षीय भुवन राम को मौत के घाट उतार दिया था। तब से क्षेत्र के लोग दहशत में जी रहे थे और बच्चे स्कूल जाने से भी कतरा रहे थे। रविवार को वन विभाग के रेंजर नारायण दत्त पांडेय ने अपराह्न तीन बजे बताया कि गुलदार को पिंजरे में कैद कर रेस्क्यू सेंटर अल्मोड़ा भेज दिया गया है। रेंजर के मुताबिक गुलदार को पकड़न