कोतमा: रामनगर डोला में भालू घर में घुसा, महिला और उसके नाती को किया घायल
Kotma, Anuppur | Sep 30, 2025 राममंदिर राजनगर डोला के पास बने घर पर सो रही बुजुर्ग महिला पर मंगलवार सुबह 3:00 बजे घर का दरबाजा तोड़ कर भालू ने महिला और उसके 9 वर्षीय नाती पर हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से भालू की दहशत है लेकिन इसपर वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।