सिसई: सैंदा नदी के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा घायल, परिजन बिना पोस्टमार्टम शव ले गए
सैंदा नदी के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत दूसरा घायल,मृतक के परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव ले गए घर।बृहस्पतिवार रात सिसई थाना से जानकारी मिली कि सिसई थाना क्षेत्र के छारदा रोड स्थित सैंदा नदी के पास में एक सड़क दुर्घटना हुई।सड़क दुर्घटना में शिवनाथपुर निवासी विकास उरांव उम्र 25 वर्ष पिता देशा उरांव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।ज