राघोगढ़: धरनावदा गांव: खेत में रोटावेटर में फंसने से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
राघोगढ़ तहसील के धरनावदा थाना के धरनावदा गांव में 9 नवंबर की शाम को रोटावेटर में फंसने से 22 वर्षीय युवक मोहित धाकड़ पुत्र पवन धाकड़ की दर्दनाक मौत हो गई। खेत में चल रहे रोटावेटर पर युवक बैठा था, अचानक संतुलन बिगड़ नीचे गिरा और रोटावेटर में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना देख परिजनों की चीख पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची।