होशंगाबाद नगर: ग्वालटोली में पार्षद वंदना चुटीले के स्वर्गीय पति बिमल चुटीले के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुईं नगरपालिका अध्यक्ष
बुधवार को करीब 5 बजे नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव नर्मदापुरम के ग्वालटोली में पार्षद वंदना चुटीले के स्वर्गीय पति बिमल चुटीले के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान राज्य सभा सांसद की उपस्थिति रही।