भाटपार रानी के भरौली बाजार में एक मामला सामने आया है पति ने पत्नी से झगड़ा के बाद अपने तीनों मासूम बच्चों को चाय में जहर मिलाकर पिला दिया और खुद भी चाय पी ली। जिससे हालत गंभीर हो गई ।रविवार की सुबह 11:00 हालत गंभीर देख ,परिजन उनको समीप के चिकित्सालय ले गए। चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखा तो देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।