जावरा: हनुमान मंदिर रोड ठिकरिया में टीवीएस बाइक की टक्कर से राहगीर घायल, मामला दर्ज, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Oct 15, 2025 बडावदा पुलिस थानेके उपनिरीक्षक ML बड़ोदिया से आज बुधवार दिनांक 15 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे मिली जानकारी के राहुल पिता गोविंदराम जाती बलाई उम्र 26 साल निवासी ग्राम उकेडिया ने थाने में सूचना दी हनुमान मंदिर रोड ग्राम ठिंकरीया स्थान पर सुबह 8:30 बजे मेराभाई किशोर पिता गोविंद राम पडियार पैदल जा रहाथा तभी टीवीएस स्टार सिटी बाइक के चालक ने मेरे भाई कोटक्कर मारी ।