शुक्रवार को शाम 6:00 बजे जावद पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार जावद थाना क्षेत्र के नयागांव चौकी अंतर्गत सरवानिया मसानी निवासी कारूलाल धाकड़ का शव मध्यप्रदेश–राजस्थान सीमा पर खेत में मिलने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए नयागांव हाईवे पर शव और वाहन रखकर करीब दो घंटे तक जाम कर दिया था, जिससे यातायात पूरी तरह ठप रहा। पुलिस के अनुसार