गुना नगर: शिव कॉलोनी विनायक खेड़ी में बच्चों के विवाद में मारपीट, एक बच्चे पर चाकू से हमले का आरोप, दोनों पक्ष पहुंचे थाने
गुना कैंट थाना के शिव कॉलोनी विनायक खेड़ी में बच्चों के खेलने के दौरान विवाद हुआ इसके बाद बड़ों में मारपीट हो गई। मामला 11 जनवरी की सुबह का बताया गया है। दोपहर को दोनों पक्ष थाने पहुंचे एक पक्ष के जागेश योगी ने पारदी बदमाशों पर बच्चे को चाकू मारने का आरोप लगाया। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट के आरोप लगाए हैं। दोनों पक्षों ने केंद्र थाने में शिकायत की है।