कुलपहाड़: संवेदनशीलता और संवाद की जीत: पनवाड़ी मिशन शक्ति केन्द्र बना परिवार की ढाल
महिला द्वारा मिशन शक्ति केन्द्र पनवाड़ी पर आकर अपने पति के विरुद्ध प्रताड़ना एवं मारपीट संबंधी शिकायत दी गई।मिशन शक्ति केन्द्र में नियुक्त महिला पुलिस अधिकारियों/आरक्षियों ने शिकायत का तुरन्त संज्ञान लिया। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर संवाद और काउंसलिंग की प्रक्रिया कराई गई। धैर्यपूर्वक समझाने-बुझाने और परामर्श के पश्चात पति-पत्नी के बीच आपसी सहमति कराई।