तारानगर: बाबरियां की ढाणी की रोही में पहले गोजा लट से अब बरसात से किसानों की फसलें हुईं बर्बाद, नुकसान की भरपाई की मांग
विनोद प्रजापत ने बताया कि जब सरकारी खाद्यान के गोदाम में पानी भर कर नुकसान हो जाता है तो सरकारी नुकाइंदे तुरन्त मौके पर पहुंचकर कई गुणा नुकसान दिखाने से नहीं चुकते, लेकिन पहले तो किसानों की फसल को गोजा नट ने नष्ट कर दिया, मगर बची हुई फसल को अब बरसात ने नष्ट कर दिया।किसान सभा के राज्य कमेटी के निर्मल ने कहा नष्ट फसल को लेकर बीमा कम्पनी और सरकार सोई हुई है।