मनाली: मणिकर्ण में रेव पार्टियों और नशा माफिया की बढ़ती सक्रियता, पूर्व मंत्री ने कहा- युवाओं के भविष्य के लिए खतरनाक
Manali, Kullu | Sep 24, 2025 पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि मणिकर्ण घाटी में रेव पार्टियों और नशा माफिया की बढ़ती सक्रियता प्रदेश की छवि और युवाओं के भविष्य के लिए खतरनाक है। प्रशासन की ढिलाई और पुलिस अधिकारियों की लापरवाही कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है। सरकार को चाहिए कि तुरंत सख़्त कार्रवाई कर इस प्रवृत्ति पर रोक लगाए और हिमाचल को नशामुक्त व सुरक्षित बनाए।