हटा ब्लाक के कांटी गाँव मे पिछले दिनों एक उल्लू घायल अवस्था मे मिला था जिसे वन विभाग द्वारा निगरानी के लिए हटा लाया गया था और पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों द्वारा उल्लू का उपचार किया जा रहा है। आज सोमवार दोपहर 2 बजे हटा वनपरिक्षेञ अधिकारी ने बताया कि इलाज के बाद पूर्णतः स्वास्थ्य होने पर जंगल मे छोड़ा जाएगा