गोरखपुर के गगहा विकास खंड में रकहट-गोबरहिया मार्ग पर रविवार शाम एक बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक राम अवध निषाद घायल हो गया।जानकारी के अनुसार, गगहा क्षेत्र की गड़ही ग्राम पंचायत के पकड़पुरा गांव निवासी राम अवध निषाद और मनोहर निषाद रकहट चौराहे पर गए थे।