मनकापुर: खेत की मेड़ काटने के विरोध पर महिला के साथ की गई मारपीट, जान से मारने की मिली धमकी
Mankapur, Gonda | Dec 20, 2025 मोतीगंज थाना क्षेत्र के हडहवा गांव में खेत की मेड़ काटने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। लक्ष्मी पत्नी मगरु ने आरोप लगाया कि राजेश, अनीता और रीता ने उसकी मेड़ काटकर अपने खेत में मिला ली। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए उसे व बचाने आयी बेटी की लात-घूंसे व डंडे से पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी गई। शनिवार 5 बजे SO ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।