घाटशिला: आशा ऑडिटोरियम घाटशिला में लिली फाउंडेशन द्वारा 22वां वार्षिक एडकॉन समारोह 2025 आयोजित
आशा ऑडिटोरियम घाटशिला में रविवार की दोपहर 2 बजे लिली फाउंडेशन द्वारा आयोजित 22वां वार्षिक एडकॉन समारोह 2025 संपन्न हुआ. विभिन्न राज्यों से आए स्कॉलर बच्चे इस कार्यक्रम की शान रहे जिनकी उपलब्धियां घाटशिला और पूरे क्षेत्र को गर्व से भर देती हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा