आरोन: वार्ड 1: लोगों का आरोप, 6 महीने से सफाई कर्मी नहीं आए, गंदगी से लोग परेशान
Aron, Guna | Oct 17, 2025 आरोन नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 में 6 महीने से सफाई कर्मी नहीं पहुंच रहे, जिससे सफाई नहीं हो पा रही। 17 अक्टूबर को वार्ड एक निवासी हल्के कुशवाह ने वीडियो जारी कर कहा, 6 महीने से सफाई कर्मी नहीं आए, नालियां बंद है गंदगी है। खाली प्लाट एवं रास्तों में गंदगी बदबू से लोग परेशान है। कई बार शिकायत की और मौखिक अवगत कराया कोई सुनवाई नही होने के आरोप लगाए हैं।