बस्सी: एकादशी पर्व पर श्याम बाबा की सजी फूल बंगले से आकर्षक झांकी, हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मांगी मनोकामना
Bassi, Jaipur | Dec 1, 2025 1 दिसंबर दिन सोमवार रात 8:00 बजे बस्सी क्षेत्र के भूडला स्थित लाला वाला मोड पर एकादशी पर श्याम मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई। इस मौके पर पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना आरती करके सभी को प्रसाद वितरित किए गए इस दौरान काफी दूर दराज से आए सैकड़ो श्रद्धालुओं का सुबह से ताता लग रहा श्रद्धालुओं ने दर्शन कर अपने परिवार की सुख शांति कीमनोकामन