नारदीगंज में फौजी के घर में लाखों की चोरी, इलाके में मचा अफरा तफरी
<nis:link nis:type=tag nis:id=nawadanewstak nis:value=nawadanewstak nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=nawada nis:value=nawada nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=nawadanews nis:value=nawadanews nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=sonusinghjournalist nis:value=sonusinghjournalist nis:enabled=true nis:link/>
नारदीगंज में फौजी के घर में लाखों की चोरी, इलाके में मचा अफरा तफरी । एंकर: नवादा: जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल गली में एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। पीड़ित फौजी गजेन्द्र कुमार, पिता स्व बच्चू सिंह जो पिछले दस वर्षों से नारदीगंज बाजार में रह रहे हैं, इन्होंने थाना प्रभारी को आवेदन देकर बताया कि 20 नवंबर से 24 नवंबर 2025 के बीच उनके बंद घर के ऊपर आंगन के छोटे डिरैची से फांदकर घर के ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के गहने और कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित BMP गजेंद्र कुमार की ड्यूटी सोनपुर मेला में तैनात हैं,वे अवकाश पे आए हुए थे । पीड़ित के अनुसार, वे अपनी पत्नी परिवार समेत अपने पैतृक गांव असाढ़ी गोतिया के श्राद्ध कार्यक्रम में चले गए थे, इस दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर में रखा सोना, चांदी और नकदी समेत कई लाख रुपये से अधिक का सामान साफ कर दिया। आवेदन में चोरी हुए सामान का ब्योरा इस प्रकार दिया गया है— • झुमका – 1 जोड़ा • बाली बड़ा– • बाली छोटा – हॉप्स - • अंगूठी – 5पीस • लॉकिट दुर्गा जी का – 2पीस • नथिया – 1 पीस •। सिकड़ी – 1 पीस इसके अलावा सोने का कुल वजन लगभग 125 ग्राम से अधिक बताया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच है। वहीं नकदी मिलाकर कुल नुकसान 15 लाख रुपये से ऊपर बताया गया है। पीड़ित ने पुलिस से चोरी की घटना की गहन जांच कर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। नारदीगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।