निहरी: चनोल में भूस्खलन से तीन मंजिला मकान पर मंडराया खतरा, मकान मालिक ने सरकार और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की
Nihri, Mandi | Sep 24, 2025 क्षेत्र के चनोल पंचायत व गांव में भूस्खलन से तीन मंजिला मकान को बना खतरा,मकान मालिक ने सरकार और प्रशासन से उठाई मकान की सुरक्षा करने की मांग की है। ग्राम पंचायत चनोल के गांव चनोल निवासी श्याम लाल पुत्र स्व. खजाना राम ने बुधवार शाम 5 बजे बताया कि गत दिनों हुई मूसलाधार वर्षा से उसके तीन मंजिला 20 कमरों के मकान के आगे की जमीन खेतों सहित बड़ा भूस्खलन हुआ है।