सवायजपुर: ककरा स्थित इण्डेन गैस एजेंसी पर सिलेंडर भरे ट्रक ने किसान की साइकिल को कुचला, हर्जाना मांगने पर चालक हुआ झगड़े पर आमादा
हरपालपुर क्षेत्र के ककरा गांव स्थित इण्डेन गैस एजेंसी पर एक किसान की साइकिल को सिलेंडर भरे ट्रक ने कुचल दिया, जिससे साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। साइकिल मलिक ने ट्रक चालक से साइकिल में हुए नुकसान का हर्जाना मांगा तो वह झगड़े पर आमादा हो गया।