पालड़ी गांव में गुमशुदा महिला का शव कुएं से बरामद शनिवार शाम पालड़ी गांव में बिना मुंडेर के कुएं से 29 वर्षीय गुमशुदा महिला राधा राजपूत का शव बरामद किया गया। बड़गांव पुलिस की सूचना पर सिविल डिफेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 15 मिनट में शव निकालकर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।