शनिवार की सांय करीब 4:00 मिली जानकारी के मुताबिक नगीना का मोहल्ला मानकचंद में मनोज कुमार की दुकान से ₹70000 चोरी हो गए थे पुलिस ने इस मामले में नगीना के मोहल्ला जोशियान निवासी अभिषेक व लक्ष्य और नगीना के ही गांव फतेहपुर के अंकित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की और उनका चालान कर दिया।