नाहन: नाहन में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर-8 का भव्य शुभारंभ हुआ
Nahan, Sirmaur | Sep 21, 2025 डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर-8 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ रविवार को ऐतिहासिक चंबा ग्राउंड नाहन में उत्साह और जोश के साथ हुआ। इस अवसर पर एआरओ एचपी जोन-ई स्नेह रेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं,।एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें सोलन व सिरमौर के दस स्कूल भाग ले रहे हैं।