रावतसर: रावतसर पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी मामले में वांछित सप्लायर युवक को किया गिरफ्तार
रावतसर पुलिस शनिवार में वांछित सप्लायर युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रावतसर पुलिस थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वा ने मय टीम डोडा पोस्त तस्करी मामले में अनुसंधान के दौरान विक्रमजीत उर्फ विक्की पुत्र कृष्णलाल बिश्नोई निवासी खेत में ढाणी रोही चक 3 LGW लौंगवाला पुलिस थाना गोलूवाला जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस अनुसंधान जारी हैं।