कुमारखंड: टिकुलिया वार्ड 8 में ज़मीनी विवाद में हुई मारपीट, एक पक्ष के पाँच लोग घायल
कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित टिकुलिया वार्ड 8 में रविवार को दिन करीब दस बजे जमीनी विवाद को लेकर हुए दो पक्ष में मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल को इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया है।