कौआकोल: केवाली गांव में रामनरेश प्रसाद सिंह को बिहार पेंशनर समाज का जिला सचिव बनने पर दी गई बधाई
Kawakol, Nawada | Dec 21, 2025 बिहार पेंशनर समाज के कौआकोल प्रखण्ड के केवाली गांव निवासी व सेवानिवृत्त शिक्षक रामनरेश प्रसाद सिंह को जिला सचिव बनने पर प्रखण्ड में खुशी का लहर है। प्रखण्ड के पेंशनरों ने रामनरेश प्रसाद सिंह को सचिव बनने पर हर्ष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य तथा दीर्घायु होने की कामना किया। रविवार को 8:00 बजे जानकारी प्राप्त हुआ है।