घुमारवीं: घुमारवीं के भदरोग में जल्द बसेंगे उद्योग, 12 करोड़ रुपये से होगा बुनियादी ढांचे का निर्माण: मंत्री राजेस धर्माणी
मंत्री राजेश धर्माणी सोमवार को ग्राम पंचायत सेऊ के अंतर्गत आने वाले गांव भदरोग, कुठाखर और चेरी के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने घोषणा की कि भदरोग में चयनित औद्योगिक क्षेत्र का शीघ्र विकास किया ।