शीत लहर को ध्यान में रखते हुए चरक अस्पताल एवं नगर निगम द्वारा संचालित आश्रय स्थलों में पहुंचकर हीटर दिए गए जिसके क्रम में चरक अस्पताल के पीआईसीयू नवजात बच्चों के वार्ड में 06 नग हीटर दिए गए इसी प्रकार निगम द्वारा संचालित आश्रय स्थलों में भी 04 नग हीटर दिए गए जिससे ठंड से बचाव होगा और गर्माहट महसूस होती रहेगी