पीपराकोठी: बथना चौक पर राशन लेने जा रही साइकल सवार बच्ची की अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई मौत, परिजनों ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन
बथना चौक पर राशन लेने जा रही साइकल सवार बच्ची की शनिवार दस बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई मौत,नाराज परिजनों ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन। थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि मृत बच्ची बथना निवासी बच्चा महतो की 12 वर्षीय पुत्री माया कुमारी थी। जो पीडीएस दुकान राशन लेने जा रही थीं। परिजनों ने तीन घण्टे तक एनएच जाम कर दिया,थानाध्यक्ष व पूर्व मुखिया जाम हटवाए।