शामली: शामली में शक्ति मोबाइल व महिला थाना पुलिस ने अश्लील फब्तियां कसने के आरोप में 3 युवकों को किया गिरफ्तार
Shamli, Shamli | Sep 15, 2025 सोमवार की शाम करीब 7 बजे महिला थाना पुलिस ने बताया कि शक्ति मोबाइल व महिला थाना पुलिस ने शहर में छात्राओं के एक इंटर कॉलेज व एक अन्य स्थान पर अश्लील फब्तियां कसने के आरोप में मोहल्ला गौशाला मार्ग निवासी मोहम्मद असद पुत्र इस्लाम, दीन दयाल कॉलोनी निवासी जैद पुत्र राशिद और गोहरनी निवासी शिवा पुत्र जयविंदर को गिरफ्तार किया है। केस दर्ज किया गया है।