एनडीए में सीट शेयरिंग की फॉर्मूला तय हो गई है और जमुई लोकसभा की सीट लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के खाते में पुनः आ गई है. लेकिन वर्तमान सांसद चिराग पासवान ने जमुई लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा पूर्व में ही कर दी है. इसके बाद से ही स्थानीय लोगों और नेताओं द्वारा स्थानीय को जमुई लोकसभा से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग करने की सुर भी उठ गई है.