रोहट: रोहट थाने में पिता ने अज्ञात वाहन द्वारा पुत्र को टक्कर मारकर घायल करने का मामला दर्ज कराया
Rohat, Pali | Sep 21, 2025 रोड थाने में रुघाराम पुत्र कालूराम निवासी भाखरीवाला अज्ञात वाहन चालक द्वारा उसके पुत्र को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दि हे।