पन्ना: रानीपुर में मामूली विवाद ने लिया खूनी रूप, आधा दर्जन लोगों ने युवक को पीटकर किया अधमरा
Panna, Panna | Sep 15, 2025 पन्ना जिले के रानीपुर गांव में सोमवार शाम करीब 4:30 बजे मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के मुताबिक, आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर 36 वर्षीय ठाकुरदीन कोंदर को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट डाला। इस हमले में ठाकुरदीन के हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।