फलौदी: फलोदी के निकट हुए सड़क हादसे में दो और घायलों की हुई मौत, कुल चार ने गंवाई जान, 12 घायल
फलोदी के निकट शुक्रवार रात्रि हुए सड़क हादसे में घायल दो और ने दम तोड़ दिया । अब कुल हादसे में चार जनों ने जान गवा दी। वही 12 जने अभी भी घायल है। जिन्हें इलाज हेतु जोधपुर रेफर किया गया है।