मझौली: मडवास: तेज रफ्तार गुरुकुल बस से गिरीं दो छात्राएं, गंभीर हालत में रीवा रेफर
Majhauli, Sidhi | Sep 21, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मडवास थाना अंतर्गत तेज रफ्तार गुरुकुल बस से बच्चियों के गिर जाने पर एक बच्ची की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है एक ही हालत में सुधार है नाजुक हालत में चल रही बच्ची को रीवा रेफर किया गया