बीघापुर: बीघापुर, बारासगवर थाने में जब्त हुए वाहनों की नीलामी, अंतिम बोली ₹2,64,000 में छूटी
Bighapur, Unnao | Sep 15, 2025 सोमवार दोपहर बीघापुर व बारा थाना में एम वी एक्ट व अन्य मुकदमों में जब्त हुए वाहनो की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई ।जिसमे बीघापुर थाने में 31 वाहन नीलाम हुए जिसमे 9 लोगो ने अपनी बोलियां लगाई अंत मे अचलगंज निवासी आजाद खान के पक्ष में अंतिम बोली 2 लाख 64 हजार में छूटी। इस नीलामी में 18 मोटरसाइकिल , विक्रम टेम्पो , कार आदि शामिल रहीं ।