बरियातु: रत्नादाग गांव के पास बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल, बालूमाथ सीएचसी में हुआ इलाज
बारियातू थाना क्षेत्र के फूलसु मार्ग पर रत्नादाग गांव के पास शुक्रवार की शाम 7 बजे हुई बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के डाढा ग्राम निवासी प्रसाद उराव के पुत्र राजकुमार उरांव एवं जग़लाल उरांव के पुत्र आर्तिक उरांव के रूप में हुई। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बालूमाथ सीएचसी लाया गया। जहां पर डॉ अशोक कुमार द्वारा इलाज किया गया l