सांगोद: लंबानिया पंचायत के कोटड़ा गांव के मुक्तिधाम की दुर्दशा, बारिश में यहां तक पहुंचने में आती है समस्या <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
Sangod, Kota | Dec 19, 2025 सांगोद. तहसील में लबानिया पंचायत के कोटड़ा गांव का मुक्तिधाम दुर्दशा का शिकार हो रहा है। मुक्तिधाम के आधे मार्ग पर इंटरलॉकिंग होने के बाद भी लोगो ने कचरा डालकर मार्ग की हालत खराब कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 3 वर्ष पूर्व तेज आंधी के चलते मुक्तिधाम के टीनशेड उड़ गए थे। इसके बाद में किसी भी जिम्मेदार की ओर से यहां आकर समस्या को नहीं देखा गया।