रायपुर: देर रात ड्रंक एंड ड्राइव करने वाले 91 वाहन चालकों पर विगत 15 दिनों में की गई कार्रवाई
Raipur, Raipur | Sep 16, 2025 बता दे कि मंगलवार शाम 7:00 बजे रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में पुलिस अधिकारियों की रात्रि 11:00 से 2:00 के मध्य ड्यूटी लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विगत 15 दिनों के भीतर ड्रंक एण्ड ड्राइव पर विशेष अभियान कार्यवाही के दौरान 91 वाहन चालक पकड़े गये, जिसमें दो पहिया चालक 32, कार चालक 45, माल वाहक 11 एवं ई रिक्शा /ऑटो चालक के विरुद्ध,