सिराथू: देवीगंज के दो दिवसीय मेले के मुख्य दिन हजारों की भीड़ हुई शामिल, बच्चों और महिलाओं ने जमकर किया मनोरंजन
देवीगंज में दो दिवसीय मेला होता है जो बुधवार को शुरू हुआ था और बृहस्पतिवार को मुख्य मेला है। देखने को मिला है कि शाम 7:00 से ही बृहस्पतिवार को हजारों की भीड़ मेला देखने के लिए पहुंच गई।यहां पर बच्चों और महिलाओं ने मनोरंजन किया है। बताया जाता है देर रात डीजे और डांस कंपटीशन होता है और झांकियां निकाली जाती हैं। देवीगंज का दो दिवसीय मेला सबसे अंत में होता है।