चैनपुर: सेमरा गांव में मुख्य सड़क के गड्ढे में फंसा ट्रक, चैनपुर-बोड़ी मुख्य मार्ग 4 घंटे तक जाम रहा
चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के समीप गिट्टी लदा ट्रक फंस जाने से चैनपुर-बोड़ी मुख्य मार्ग पर चार घंटे तक जाम लगा रहा। ट्रक रविवार सुबह 6 बजे सलतुवा से बिहार की ओर गिट्टी ले जाने के क्रम में बड़े से गड्ढे में फंस गया। ट्रक पलटा नहीं। ट्रक का चक्का काफी उठ गया था, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गया। यात्री घंटों परेशान रहे और आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।