नौतनवा: पैसिया बाबू चौराहा के पास मार्ग दुर्घटना में चार लोग घायल
नौतनवा थाना क्षेत्र के पैसिया बाबू चौराहा के पास रविवार को 3 बजे सोनौली की तरफ तेज गति से जा रही ई टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार प्रेम कुमारी (30), सजनी (33) और उनकी नव वर्षीय तथा चार वर्षीय बेटियां चोटिल हुईं। सूचना पाकर संपतिहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजी।