पातेपुर: पातेपुर के अति प्राचीन मांडवी धाम में आम सभा आयोजित, 53 वर्ष पुरानी कमेटी का हुआ गठन, सैंकड़ों ग्रामीण हुए शामिल
पातेपुर के मंडई डीह गांव स्थित अति प्राचीन मांडवी धाम दुर्गा पूजा समिति की 53 वर्ष पुरानी कमेटी का पुनर्गठन किया गया। इसके लिए रविवार की शाम चार बजे के करीब आम सभा बुलाई गई थी। आम सभा में काफी संख्या में गांव के महिला एवं पुरुष शामिल हुए थे। आमसभा की अध्यक्षता पूजा समिति के सदस्य अशोक कुमार सिंह ने की। इस दौरान पुरानी कमेटी भंग कर नया कमेटी का गठन किया गया।